उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 में बृहस्पतिवार को नैनीताल निंजास और यूएसएन इंडियंस के बीच मैच खेला गया। इस रोमांचक और हाई स्कोरिंग गेम में यूएसएन इंडियंस ने 8 विकेट से जीत हासिल की। 211 के स्कोर का पीछा करते हुए यूएसएन इंडियंस ने 19.2 ओवर में ही इस स्कोर को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ यूएसएन इंडियंस ने जीत की हैट्रिक लगाई।
आरव अभिषेक महाजन ने मचाया धमाल
211 रन के स्कोर का पीछा करते हुए युवराज चौधरी और आरव महाजन ने यूएसएन इंडियंस को धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने 11.2 ओवर में ही 127 रन जोड़े दिए थे। खतरनाक होती इस साझेदारी को निखिल पुंडीर ने तोड़ा। उन्होंने युवराज को 32 गेंदों पर 64 रन पर आउट किया।
उनके आउट होने के बाद आरव ने पारी को बढ़ाया। उन्होंने 47 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके आउट होने के बाद आर्यन और कप्तान अखिल ने टीम को जीत दिला दी। आर्यन ने 21 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली, जबकि अकिल ने 17 गेंदों पर 35 रन बनाए। नैनीताल की टीम के लिए निखिल पुंडीर ने 38 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नैनीताल की टीम ने 20 ओवर में 210 रन बनाए। टीम के लिए प्रियांशु खंडूरी 53 गेंदों पर 77 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा अवनीश सुधा ने शानदार बल्लेबाजी करत हुए उन्होंने 60 गेंदों में 118 रन बनाए। उन्होंने इस पारी के दौरान 7 चौके और 8 छक्के लगाए। यूएसएन इंडियंस के लिए देवेंद्र बोरा ने 4 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट हासिल किए।