चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को करारा जवाब दिया है. सीएसके को हराकर आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. लेकिन एलिमिनेटर में उसे राजस्थान रॉयल्स ने हरा दिया. इस तरह से आरसीबी का लगातार 6 मैचों से चला आ रहा विजय रथ रूक गया.
आरसीबी को आईपीएल से बाहर होता देख रायुडू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली और डेवोन कॉनवे पिछले साल की ट्रॉफी जीत का जश्न मना रहे हैं. ये खिलाड़ी हाथ से पंजा बनाकर दिखा रहे हैं. पंजे का मतलब सीएसके ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है. रायुडू के इस पोस्ट पर सीएसके के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर और मथीसा पथिराना ने रिएक्शन दिया है.
उन्होंने कहा कि सिर्फ एग्रेसन और सेलिब्रेशन से ट्रॉफी नहीं जीती जाती. रायुडू ने इंस्टा स्टोरी में फोटो का कैप्शन लिखा, ‘ 5 बार की चैंपियन टीम का याद दिला रहा हूं. कभी कभी सच्चाई को याद दिलाना होता है