बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। इस टीम में ट्रेविस हेड को खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया है। ये बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा जो ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा।
कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि उनकी टीम इस मुकाबले में दो बदलावों के साथ उतर रही है, जिसमें सैम कोन्टास नाथन मैकस्वीनी की जगह लेंगे और स्कॉट बोलैंड चोटिल जोश हेजलवुड की जगह पर खेलेंगे। हेड को गाबा में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान क्वाड्रिसेप्स की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। ऐसा लग रहा है कि वे अगला गेम नहीं खेल पाएंगे। लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने भी हेड खेलने की पुष्टि की।
उन्होंने कहा, “हेड बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह फिट हैं। फील्डिंग में थोड़ा ध्यान देना होगा, लेकिन ये चिंता की बात नहीं है।” भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज तीन मैचों के बाद भी एक-एक से बराबरी पर है।
ट्रेविस हेड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।