ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का एक्स-फैक्टर और सभी फॉर्मेट में सबसे चैलेंजिंग गेंदबाजों में से एक बताया है। भारतीय पेसर बुमराह रोहित शर्मा की जगह शुक्रवार से पर्थ में शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। वे अपनी स्किल और खतरनाक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों को हैरान कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, 1970 के दशक में वेस्टइंडीज के सुनहरे दौर के बाद से दौरे पर पहुंचे किसी भी तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई लोगों के दिलों में बुमराह जितना डर नहीं पैदा किया है। ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दो टेस्ट दौरों पर 30 साल के बुमराह ने 21.25 की औसत से 32 विकेट लिए हैं। इसमें 2018 में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान 33 रन देकर छह विकेट लेने का उनका मैच जिताऊ प्रदर्शन भी शामिल है।
20वीं सदी की शुरुआत के बाद से ऑस्ट्रेलिया पहुंची मेहमान टीमों के सिर्फ दो गेंदबाजों ने ही कम औसत से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। ये गेंदबाज हैं- न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली और वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोस। अब ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज बुमराह की गेंदों का तोड़ खोजने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। सभी का मानना है कि बुमराह टीम इंडिया के लिए अहम रोल निभा सकते हैं।