Breaking News

विधायकों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: दिल्ली सरकार     |   UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |   ईरान में भूकंप के तेज झटके, परमाणु केंद्रों वाले इलाके में कांपी धरती     |  

IPL auction: चेन्नई सुपर किंग्स की टॉप पांच खरीद, यहां देखे पूरी लिस्ट

नीलामी टेबल पर जब भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बैठती है, तो वे अपने सटीक चयन के लिए जानी जाती है। उसने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे ऐसे खिलाड़ियों की खोज में माहिर है, जो आईपीएल 2025 में उसके सफल अभियान की संभावनाओं को बढ़ाएंगे।

इस सीजन में सीएसके के सबसे कीमती खिलाड़ी अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी नूर अहमद, अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन, न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे-राचिन रवींद्र की जोड़ी और अनुभवी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद हैं।

अश्विन और नूर सीएसके के स्पिन आक्रमण को मजबूत करेंगे, जबकि कॉनवे और रवींद्र पिछले सीजन में जहां से रुके थे, वहीं से खेलना चाहेंगे। खलील तेज गेंदबाजी अटैक की अगुआई करने के लिए अच्छा विकल्प होंगे और दीपक चाहर के लिए कीमती रिप्लेसमेंट होंगे।