Breaking News

PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |   अहमदाबाद में अवैध बस्ती पर बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने वाली याचिका गुजरात HC से खारिज     |   अहमदाबाद में अवैध बस्ती पर बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने वाली याचिका गुजरात HC से खारिज     |   पहलगाम आतंकी हमला: कल सुबह 11 बजे PM मोदी की अध्यक्षता में होगी CCS मीटिंग     |   हिरासत में मौत मामले में IPS संजीव भट्ट की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज     |  

सूर्या के भरोसे पर खरे उतरे तिलक वर्मा, कुछ इस अंदाज में कप्तान को दिया धन्यवाद

भारत के स्टार बैटर तिलक वर्मा ने तीसरे नंबर पर बैटिंग कराने के लिए कप्तान सूर्य कुमार यादव को धन्यवाद दिया। तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार सेंचुरी लगाई। भारत मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है। तिलक वर्मा ने 51 गेंद पर शतक पूरा किया। उनके दूसरे 50 रन तो महज 19 गेंद पर बने। शतक पूरा होने पर वर्मा ने डग-आउट की ओर इशारा किया और अपने कप्तान को फ्लाइंग किस दिया। 

तिलक वर्मा ने अभिषेक शर्मा के साथ 107 रन की साझेदारी की। अभिषेक ने लगातार नाकामी के बाद हाफ सेंचुरी लगाई। स्टाइलिश हैदराबादी बल्लेबाज एक के बाद एक उंगलियों में चोट लगने से जिम्बाब्वे के अंतरराष्ट्रीय दौरों से चूक गए थे। हालांकि उन्हें भरोसा था कि जब उनका समय आएगा तो वे जरूर स्कोर करेंगे।

भारत शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के साथ चौथा और आखिरी टी20 मैच खेलेगा।