Breaking News

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, कई लोग गंभीर रूप से घायल     |   रीक्षा तय समय पर ही होगी: BPSC     |   85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने को केंद्र की मंजूरी, कैबिनेट में हुआ फैसला     |   दिल्ली: AAP विधायक नरेश बालियान को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया     |   'किसान आंदोलन राजनीति का मामला नहीं, ये देश की खाद्य सुरक्षा का मामला है', रणदीप सुरजेवाला     |  

सूर्या के भरोसे पर खरे उतरे तिलक वर्मा, कुछ इस अंदाज में कप्तान को दिया धन्यवाद

भारत के स्टार बैटर तिलक वर्मा ने तीसरे नंबर पर बैटिंग कराने के लिए कप्तान सूर्य कुमार यादव को धन्यवाद दिया। तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार सेंचुरी लगाई। भारत मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है। तिलक वर्मा ने 51 गेंद पर शतक पूरा किया। उनके दूसरे 50 रन तो महज 19 गेंद पर बने। शतक पूरा होने पर वर्मा ने डग-आउट की ओर इशारा किया और अपने कप्तान को फ्लाइंग किस दिया। 

तिलक वर्मा ने अभिषेक शर्मा के साथ 107 रन की साझेदारी की। अभिषेक ने लगातार नाकामी के बाद हाफ सेंचुरी लगाई। स्टाइलिश हैदराबादी बल्लेबाज एक के बाद एक उंगलियों में चोट लगने से जिम्बाब्वे के अंतरराष्ट्रीय दौरों से चूक गए थे। हालांकि उन्हें भरोसा था कि जब उनका समय आएगा तो वे जरूर स्कोर करेंगे।

भारत शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के साथ चौथा और आखिरी टी20 मैच खेलेगा।