Breaking News

पहलगाम अटैक: नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे- JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा     |   उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |   JK: कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, TRF का टॉप कमांडर घिरा     |   पहलगाम टेरर अटैक: अमित शाह CCS मीटिंग के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे     |  

भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 मैच के लिए कड़ी सुरक्षा, ATS-STF के 2500 जवान रहेंगे तैनात

Madhya Pradesh: टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हराकर भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। अब टीम इंडिया की नजरें रविवार से कानपुर में शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज को अपने नाम करने पर हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न के जवाब में हिंदू महासभा प्रदर्शन करने की फिराक में है।

मध्य प्रदेश पुलिस के आईजी अरविंद सक्सेना ने कहा, ''दोनों टीमों को सुरक्षा देने के लिए 2500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। चार आईपीएस अधिकारियों, 12 अतिरिक्त एसपी और 24 डीएसपी के साथ अतिरिक्त सहायता के लिए आतंकवाद विरोधी दस्ते को भी शामिल किया गया है, जो सभी व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "इसमें एसटीएफ और ट्रैफिक पुलिस भी शामिल है। हमने अलग-अलग जोन बांटे हैं। हमारे पास आठ एंटी डेमोंस्ट्रेशन पार्टी हैं जो ये सुनिश्चित करेंगे कि जब टीमें यात्रा करें तो उन्हें सड़क पर किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।"

सक्सेना ने ये भी कहा कि बीसीसीआई के अनुरोध के अनुसार सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों पर नज़र रख रही है जो किसी भी तरह के विरोध की योजना बना रहे हैं। 

सक्सेना ने कहा, "मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि जो लोग खेल देखने आएंगे वो आपके अपने लोग हैं। भीड़ में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी होंगे। आप ऐसा कुछ क्यों करना चाहते हैं जिससे उन लोगों को परेशानी होगी, जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से टिकट खरीदे हैं? हम ये सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा कुछ न हो और मैच सुचारू रूप से आयोजित हो।"