इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि उनके घर में चोरी हुई है। नकाबपोश चोरों ने उनके घर से गहने और कई कीमती सामान चुरा लिया है। जिस वक्त चोरी की ये वारदात हुई उनका परिवार घर में ही था। स्टोक्स पाकिस्तान में नेशनल टीम के साथ गए हुए थे। स्टोक्स ने बुधवार को ऐलान किया कि सेंधमारी 17 अक्टूबर को पूर्वोत्तर इंग्लैंड में उनके कैसल ईडन घर में हुई। ये मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन था, स्टोक्स चोट के बाद टीम में वापस लौटे थे।
स्टोक्स ने कहा कि चोरी की गई चीजों में देश की ओर से मिलने वाला उनका मेडल ओबीई यानी ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर भी था। उन्होंने एक्स पर लिखा, "इस अपराध के बारे में अब तक की सबसे बुरी बात ये है कि इसे तब अंजाम दिया गया जब मेरी पत्नी और दो छोटे बच्चे घर में थे। शुक्र है कि मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।" उन्होंने कहा, "चोर गहने और दूसरा कीमती सामान चोरी कर ले गए।"
"उनमें से कई चीजों का मेरे और मेरे परिवार के लिए सच में भावनात्मक मूल्य है। उसकी भरपाई नहीं हो सकती।" इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाले और ब्रिटेन के सबसे फेमस खेल सितारों में से एक स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने पुलिस को चोरों को पकड़ने में मदद करने के लिए इस खबर को सार्वजनिक किया है। उन्होंने चोरी की गई कुछ चीजों की तस्वीरें जारी की हैं। उन्होंने लिखा, "हालांकि हमने अपनी कीमती चीजें खो दी है, लेकिन साफ तौर पर इन तस्वीरों को शेयर करने का मेरा एकमात्र मकसद भौतिक चीजों की बरामदगी नहीं है। इसका मकसद उन लोगों को पकड़ना है जिन्होंने ऐसा किया।"