Breaking News

BSF के जवानों ने पंजाब बॉर्डर से दो ड्रोन और एक पिस्तौल की बरामद     |   मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |  

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने वाले पांच गेंदबाज, जोफ्रा आर्चर हैं टॉप पर

IPL 2025: जोफ्रा आर्चर के नाम आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह आईपीएल इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने मोहित शर्मा का अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पिछले साल अपने स्पेल में 73 रन दिए थे. दरअसल हुआ यूं कि आईपीएल 2025 के मैच नंबर 2 में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जोफ्रा आर्चर की खूब कुटाई की। आर्चर ने 4 ओवरों में 76 रन लुटाए, जबकि कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। वह आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन  देने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

  • अब बात कर लेते हैं कि इस फेहरिस्त में और कौन से खिलाड़ी हैं जो सबसे ज्यादा रन खर्च कर चुके हैं। बता दें कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहित शर्मा का नाम है। जोकि गुजरात के लिए खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ 4 ओवरों में 73 रन खा चुके हैं। 
  • तो वहीं तीसरे नंबर पर बासिल थंपी हैं, उन्होंने हैदराबाद के लिए खेलते हुए साल 2018 में 4 ओवरों में 70 रन दिए थे। 
  • इसी के साथ चौथे नंबर पर यश दयाल हैं, जिन्होंने गुजरात के लिए खेलते हुए, 9 अप्रैल 2023 को 4  ओवरों में 69 रन दिए।। ये सबसे मंहगा स्पेल उनका केकेआर के खिलाफ आया था, इसी स्पेल में रिंकू सिंह ने उनके खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के भी जड़े थे। 
  • लिस्ट में अंत में और पांचवे नंबर पर रीस टॉप्ली का नाम है। उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए साल 2024 में 4 ओवरों में 68 रन लुटाए।