Breaking News

SC ने कर्नाटक में कावेरी नदी पर मेकेदातु बांध के खिलाफ तमिलनाडु की याचिका खारिज की     |   अमित शाह की डेढ़ घंटे चली हाई लेवल मीटिंग खत्म, IB-NIA सहित कई अधिकारी रहे मौजूद     |   IND Vs SA टेस्ट: टीम तय करेगी एक स्पिनर या 3 ऑलराउंडर के साथ खेलना- शुभमन गिल     |   IND Vs SA टेस्ट: ईडन गार्डन्स पिच को लेकर टीम असमंजस में- कप्तान शुभमन गिल     |   बांग्लादेश: ट्रिब्यूनल की तैयारी से ढाका में बढ़ा अलर्ट, शेख हसीना केस का फैसला जल्द     |  

IND vs AUS T20I: कैनबरा में खेला जाएगा पहला मैच, कप्तान सूर्या की फॉर्म पर रहेगी नजर

IND vs AUS T20I: पिछले कुछ वक्त से रन बनाने के लिए जूझ रहे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को कैनबरा में होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में फॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे। 

भारतीय कप्तान ने पिछली 10 टी20 पारियों में 11 रन प्रति मैच के औसत से सिर्फ 100 रन ही बनाए हैं। भले ही कप्तान सूर्यकुमार यादव लंबे वक्त से बल्ले से बड़ी पारी न खेल पा रहे हों लेकिन उन्हें भरोसा है कि जल्द ही नाकामी का ये सिलसिला टूटेगा। उनका कहना है कि मुख्य फोकस टीम को जीत दिलाने पर है।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर की सेहत के बारे में भी अपडेट दिया। अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान घायल हो गए थे। उन्हें तिल्ली की चोट और पसली में चोट की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज अगले साल के शुरू में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की वास्तविक तैयारी की शुरुआत है, जिसमें उसे 15 मैच खेलने हैं।