चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है. हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं. जय शाह के ICC के चेयरमैन बनने के बाद इस बात पर चर्चा हो रही है कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में ही खेला जाएगा. फरवरी-मार्च 2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी आगाज होना है. बता दें कि अब तक चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर इस बात का फैसला नहीं हो सका है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं.
2023 में हुए एशिया कप के लिए भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था. टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया के सभी मुकाबले श्रीलंका में हुए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी किस मॉडल के तहत खेली जाती हैं. अगर चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत हुई तो टीम इंडिया के मुकाबले कहां होंगे, ये भी एक सवाल है.