टी20 वर्ल्ड कप के सुपर एट राउंड के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया आज वेस्टइंडीज के एंटीगा में बांग्लादेश से दो-दो हाथ करेगी। सुपर एट के पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रन के अंतर से हराने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है। हालांकि उसके सामने अब वो टीम है, जिसके साथ पिछले एक दशक के दौरान खेले गए मुकाबले रोमांचक और एक्शन से भरपूर रहे हैं।
ओवरऑल रिकॉर्ड के हिसाब से टीम इंडिया फेवरेट है, लेकिन बांग्लादेश को उलटफेर में माहिर माना जाता है। ये बात रोहित एंड कंपनी को पता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर एट के पहले मैच में मैदान पर मेन इन ब्लू का अंदाज दमदार दिखा था।
टीम इंडिया के दो मैचों के बीच सिर्फ एक दिन का अंतर है। ऐसे में टीम उम्मीद लगाए है कि पहले मैच में जो खिलाड़ी बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाए थे, वे बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर रंग में दिखेंगे।
इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की सलामी जोड़ी का नाम सबसे ऊपर है। दोनों बल्लेबाजों से बड़ी शुरूआत और बड़ी पारियों की आस लगी है।
स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे भी उम्मीदों पर खरे उतरते नहीं दिख रहे हैं। उन्हें मिडिल और आखिरी ओवरों में सिक्सर जड़ने की उनकी काबिलियत की वजह से वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई थी, लेकिन अब तक वे अपनी इस महारथ को मैदान पर साबित नहीं कर पाए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की बॉलिंग यूनिट में बदलाव के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव को भी मैदान पर मौका दिया जा चुका है।
टीम कॉम्बिनेशन के बरकरार रहने की उम्मीद है। बांग्लादेश के खिलाफ भी कुलदीप को मोहम्मद सिराज के मुकाबले तरजीह दी जा सकती है।