Breaking News

अटलजी ने उत्तराखंड का सपना पूरा किया: पीएम मोदी     |   जापान में 6.7 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी     |   जम्मू-कश्मीर: आतंकवादी संबंधों के आरोप में कठुआ में दो एसपीओ पुलिस सेवा से बर्खास्त     |   जापान के उत्तरी तट पर जोरदार भूकंप, सुनामी अलर्ट जारी, लोगों को तटीय इलाकों से दूर रहने की चेतावनी     |   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो देशों की राजकीय यात्रा के तहत अंगोला पहुंचीं     |  

टीम इंडिया का होना है जहां पहला मैच, वहां कभी हारी नहीं ऑस्ट्रेलिया

भारतीय टीम भले ही न्यूजीलैंड से हारकर ऑस्ट्रेलिया पहुंची हो, लेकिन इससे उसके आत्मबल में कोई कमी नहीं आई है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पिछली दोनों सीरीज में हराया है. शायद यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत से मुकाबले की शुरुआत ऐसे मैदान से कर रही है, जहां वह कभी नहीं हारी है. पर्थ के इस मैदान का इतिहास बहुत पुराना नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि भारत यहां कभी जीता नहीं है और ऑस्ट्रेलिया कभी हारा नहीं है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium) में खेला जाएगा. यह पर्थ का नया स्टेडियम है, जहां पहला टेस्ट मैच 2018 में खेला गया. ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ही खेला गया. 14 से 18 दिसंबर के बीच खेले गए इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन से जीता था. भारत इस मैच में पहली पारी में 283 और दूसरी पारी में 140 रन बनाकर आउट हुआ था. कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में 123 रन बनाए थे, जिसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स की बेहतरीन पारियों में गिना जाता है.