भारतीय टीम के हेड कोच की कमान संभालते ही गौतम गंभीर ने टीम में बड़ा बदलाव किया है। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर अब अपने नए रोल में नजर आएंगे। बीसीसीआई ने हाल ही में उन्हें भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है, जिनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो गया।
शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे को उसी के घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराने के बाद अब भारतीय टीम अपने अगले मिशन श्रीलंका दौरे के लिए तैयार है। इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी हैं। इन दोनों ही सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को तो वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।
भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो