अमेरिका और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप का 30वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। रद्द हुए इस मैच से दोनों टीमों में एक एक अंक बांट दिए गए। अमेरिका की टीम पांच अंक लेकर सुपर-एट में पहुंच गई जबकि पाकिस्तान का अगले दौर में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया।
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरी अमेरिका की टीम ने इतिहास कायम किया है। उसने अपने पहले प्रयास में यहां तक का सफर तय किया है। फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाने वाले इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका।
अमेरिका चार मैचों में पांच अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। आयरलैंड दो मैचों में दो हार के साथ तालिका में सबसे नीचे है। पाकिस्तान तीन मैचों में एक जीत के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि भारत तीन जीत के साथ छह अंक लेकर ग्रुप तालिका में टॉप पर है।
पाकिस्तान की टीम अगर अपना आखिरी लगी मैच आयरलैंड के खिलाफ जीत भी जाती है तो भी उसके चार अंक ही होंगे।