वेस्टइंडीज और यूएसए में 2 जून से 20 टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए जंग शुरू होने वाली है. ये पहली बार है जब टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीम भाग ले रही होंगी, जिन्हें पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है. इस समय आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में भारत टॉप पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर की टीम है.
अब मोहम्मद कैफ, एस श्रीसंत और दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस ने सेमीफाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी की है.
मोहम्मद कैफ की सेमीफाइनल लिस्ट: भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद जताई है. विशेष रूप से इंग्लैंड की टीम बहुत बेहतर दिख रही है, जिसकी कप्तानी जोस बटलर के हाथों में होगी.