अभी टी20 विश्व कप को शुरू हुए 2 सप्ताह भी पूरे नहीं हुए हैं कि कई टीमों पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. इनमें से एक नाम पाकिस्तान का भी है, जो लगातार 2 मैच हार चुकी है. एक तरफ भारत, दक्षिण अफ्रीका और स्कॉटलैंड भी सुपर-8 में जाती दिख रही है. मगर इस बीच 3 बड़ी टीमों पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. तो आइए जानते हैं कौन सी 3 बड़ी टीम वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर आ पहुंची हैं.
पाकिस्तान
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक अपने दोनों मैच हार गई है. उसे पहले यूएसए और उसके बाद भारत के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा है. पाकिस्तान के अभी 2 मैचों में 0 अंक हैं. यदि उसे सुपर-8 में जाना है तो अपने अगले दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे.
इंग्लैंड
ग्रुप बी में इंग्लैंड मुसीबत में पड़ती दिख रही है. इंग्लैंड का स्कॉटलैंड के साथ पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं दूसरी भिड़ंत में जोस बटलर की सेना को 36 रन से हार झेलनी पड़ी. अब इंग्लैंड का 2 मैचों में एक अंक है और टीम का नेट रन-रेट -1.800 है. अब इंग्लैंड को अगले 2 मैचों में ओमान और नमीबिया से बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी.
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ग्रुप सी में मौजूद है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान से 84 रन के विशाल अंतर से हार गई थी. हालांकि कीवी टीम के अभी 3 मैच बाकी हैं, लेकिन उसका नेट रन-रेट -4.200 का है. वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान अभी तक अपने दोनों मैच जीतकर ग्रुप सी की टेबल में टॉप-2 में बनी हुई हैं