Rohit Sharma As Captain: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. भारतीय टीम अपना पहला मैच खेल चुकी है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराकर अपने अभियान का आगाज किया. लेकिन क्या आप जानते हैं रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर बेहद कामयाब रहे हैं. आंकड़ें इस बात की तस्दीक करते हैं.
कप्तान के तौर पर बेमिसाल हैं रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स...
दरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि अब तक रोहित शर्मा ने 55 टी20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. जिसमें भारतीय टीम को 43 मैचों में जीत मिली है, जबकि 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने 78.18 फीसदी मैच जीते हैं.
भारत के अलावा आईपीएल मैचों में भी रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर काफी कामयाब रहे हैं. रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान हैं, जिन्होंने 5 बार टाइटल जीता है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल खिताब जीता है.