टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाना है. यह मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना के गयाना नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. तो वहीं इससे पहले कपिल देव ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच अंतर बताया. जिसके बाद उनका यह बयान खूब वायरल हो रहा है.
रोहित की तुलना विराट कोहली से करते हुए कपिल ने कहा कि रोहित अपनी आक्रामकता को उसी तरह से जाहिर नहीं करते हैं, जैसे हमेशा जोश में रहने वाले विराट कोहली करते हैं. कपिल देव ने कहा- "वह (रोहित) विराट की तरह नहीं खेलता, उछल कूद नहीं करता. लेकिन वह अपनी सीमाओं को जानता है और उन सीमाओं के अंदर उससे बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं है."