Breaking News

पहलगाम अटैक: नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे- JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा     |   उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |   JK: कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, TRF का टॉप कमांडर घिरा     |   पहलगाम टेरर अटैक: अमित शाह CCS मीटिंग के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे     |  

T20 World Cup 2024: 5 साल से नहीं खेला मैच, फिर भी नंबर-1 हैं एमएस धोनी

एमएस धोनी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए करीब 4 साल पूरे होने वाले हैं. वहीं भारत के लिए उन्होंने अब तक आखिरी टी20 मैच करीब 5 साल पहले खेला था. धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 6 बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है और इस दौरान कई ऐतिहासिक उपलब्धियां भी प्राप्त की हैं.

धोनी को रिटायर हुए लंबा अरसा बीत चुका है, लेकिन वर्ल्ड कप का एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिसमें धोनी आज भी सबसे ऊपर हैं. इस रिकॉर्ड के मामले में अच्छे-अच्छे दिग्गज भी उनके सामने पानी भरते हैं.

अब तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विकेट के पीछे से सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को आउट करने का कीर्तिमान, एमएस धोनी के नाम है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 33 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 32 बल्लेबाजों को डिसमिस किया था. उन्होंने 21 बार विकेट के पीछे खड़े रहकर कैच पकड़ा और 11 बार बल्लेबाज को स्टम्प आउट किया.

इस सूची में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के कामरान अकमल हैं, जिन्होंने अपने वर्ल्ड कप करियर में 30 डिसमिसल अपने नाम किए. भारतीय विकेटकीपरों की बात करें तो धोनी के बाद दूसरे स्थान पर ऋषभ पंत हैं, जो अब तक 11 मैचों में 12 डिसमिसल अपने नाम कर चुके हैं. पंत ने अब तक 11 कैच पकड़े हैं और 1 बल्लेबाज को स्टम्प आउट किया है.