Breaking News

नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर विभाग की 20 गाड़ियां तैनात     |   आज सोनमर्ग टनल देश को सौंपने का मौका मिला: PM मोदी     |   J-K: उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- चुनाव कराने का वादा 4 महीने में पूरा किया     |   HMPV वायरस का एक और केस मिला, अब पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची संक्रमित     |   MP के सीएम मोहन यादव का ऐलान, धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी     |  

T20 World Cup 2024: 5 साल से नहीं खेला मैच, फिर भी नंबर-1 हैं एमएस धोनी

एमएस धोनी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए करीब 4 साल पूरे होने वाले हैं. वहीं भारत के लिए उन्होंने अब तक आखिरी टी20 मैच करीब 5 साल पहले खेला था. धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 6 बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है और इस दौरान कई ऐतिहासिक उपलब्धियां भी प्राप्त की हैं.

धोनी को रिटायर हुए लंबा अरसा बीत चुका है, लेकिन वर्ल्ड कप का एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिसमें धोनी आज भी सबसे ऊपर हैं. इस रिकॉर्ड के मामले में अच्छे-अच्छे दिग्गज भी उनके सामने पानी भरते हैं.

अब तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विकेट के पीछे से सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को आउट करने का कीर्तिमान, एमएस धोनी के नाम है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 33 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 32 बल्लेबाजों को डिसमिस किया था. उन्होंने 21 बार विकेट के पीछे खड़े रहकर कैच पकड़ा और 11 बार बल्लेबाज को स्टम्प आउट किया.

इस सूची में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के कामरान अकमल हैं, जिन्होंने अपने वर्ल्ड कप करियर में 30 डिसमिसल अपने नाम किए. भारतीय विकेटकीपरों की बात करें तो धोनी के बाद दूसरे स्थान पर ऋषभ पंत हैं, जो अब तक 11 मैचों में 12 डिसमिसल अपने नाम कर चुके हैं. पंत ने अब तक 11 कैच पकड़े हैं और 1 बल्लेबाज को स्टम्प आउट किया है.