Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

IPL 2025: सूर्या ने सचिन को छोड़ा पीछे, MI के लिए एक सीजन में बनाए सबसे ज्यादा रन

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 619 रन बनाकर आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। ये रिकॉर्ड पहले तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 2010 में 618 रन बनाए थे। सोमवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में 14वें ओवर की पहली गेंद पर टूट गया।

उन्होंने टी20 क्रिकेट में 8,500 रन भी पूरे किए और इस अनोखे बल्लेबाज ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच में अपना 14वां रन बनाते ही ये उपलब्धि हासिल की। 34 साल के 'स्काई' आईपीएल के एक सीजन में 14-25 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया।