Breaking News

बाटला हाउस तोड़फोड़: 11 लोगों को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बुलडोजर एक्शन पर लगी अंतरिम रोक     |   इजरायल-ईरान तनाव: नेतन्याहू ने मौजूदा हालात की जानकारी दी- पीएम मोदी     |   बांग्लादेश: टैगोर के पैतृक आवास में तोड़फोड़ के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार     |   राजस्थान: ED ने JJM घोटाले में आरोपियों की ₹47.80 करोड़ की संपत्ति जब्त की     |   केरल: कन्नूर में भारी बारिश का अलर्ट, 14-15 जून को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे     |  

मेरे शतक में अनुज रावत की बड़ी भूमिका रही: डीपीएल में 241 रनों की साझेदारी करने के बाद सुजल सिंह

पूर्वी दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों अनुज रावत और सुजल सिंह ने दिल्ली प्रीमियर लीग में 20 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 241 रनों की मदद से टी20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी शुरुआती साझेदारी बनाई। अनुज रावत और सुजल सिंह के भारी-भरकम स्कोर की वजह से टीम ने गुरुवार को पुरानी दिल्ली छह को 26 रनों से हराया।

मैच जीतने के बाद सुजल ने कहा, "अनुज भैया के साथ बल्लेबाजी करना मेरे लिए हमेशा सीखने जैसा है क्योंकि उनका आईपीएल का अनुभव टीम को मदद करता है, वो टीम के सभी युवा खिलाड़ियों के साथ बहुत दोस्ताना व्यवहार रखते हैं और मैं तो हमेशा उनसे बातचीत करता हूं। आज मेरे शतक में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही है।"

रावत-सिंह की जोड़ी ने शुरुआत से ही पुरानी दिल्ली के छह गेंदबाजों को जमकर धुना और महज 10.3 ओवर में शतकीय साझेदारी पूरी की। सुजल ने सिर्फ 31 गेंदों में पचासा ठोंका, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार रावत ने अपने पचास रन 36 गेंदों में पूरा किया।

रावत ने 59 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जबकि सुजल ने 55 गेंदों में शतक लगाया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पूर्वी दिल्ली टीम के लिए 241/0 का विशाल स्कोर बनाया।