Breaking News

पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |   राजनाथ सिंह मॉस्को पहुंचे, पुतिन से करेंगे बातचीत, INS तुशील के जलावतरण समारोह में लेंगे हिस्सा     |   जयपुर में आज 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल शिखर सम्मेलन' की शुरुआत करेंगे PM मोदी     |  

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों के लिए टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम के ज‍िम्बाब्वे दौरे के लिए तीन बड़े बदलाव क‍िए गए हैं। टीम में साई सुदर्शन, ज‍ितेश शर्मा और हर्षित राणा को पहले दो टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है, जो संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह लेंगे।

भारत पांच जुलाई से जिम्बाब्वे में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्से रहे दुबे, सैमसन और जयसवाल, फिलहाल अभी तूफान की वजह बारबाडोस में फंसे हैं।

टी20 विश्व कप के लिए ट्रैवल रिजर्व तेज गेंदबाज खलील अहमद और बल्लेबाज रिंकू सिंह भी इस समय बारबाडोस में हैं। सुदर्शन वर्तमान में लंदन के ओवल में सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।