श्रीलंका ने भारत को हराकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 110 रनों से जीता. वहीं सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी किया. इसके के साथ एक रिकॉर्ड भी धराशाही हो गया, दरअसल, श्रीलंका ने करीब 27 सालों के बाद भारत को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराया है. टीम इंडिया की बुरी हार में कई रिकॉर्ड भी बन गए.
बता दें कि भारत को श्रीलंका के खिलाफ आखरी बार वनडे सीरीज में हार का सामना 1997 में करना पड़ा था। अर्जुन रणतुंगा की अगुवाई वाली टीम ने तब सचिन तेंदुलकर की भारतीय टीम को तीनों मैचों में हराया था। भारत और श्रीलंका के बीच तब से 11 वनडे सीरीज हो चुकी हैं और इन सभी में भारतीय टीम विजयी रही। हालांकि 12वीं सीरीज में भारत को 2-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
श्रीलंका ने तीसरे वनडे में पहले बैटिंग करते हुए 248 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया 138 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा 35 रन रोहित शर्मा ने बनाए. भारत को इस मैच में 110 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने दूसरा वनडे 32 रनों से गंवाया था. जबकि पहला वनडे टाई हो गया था.