Breaking News

नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर विभाग की 20 गाड़ियां तैनात     |   आज सोनमर्ग टनल देश को सौंपने का मौका मिला: PM मोदी     |   J-K: उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- चुनाव कराने का वादा 4 महीने में पूरा किया     |   HMPV वायरस का एक और केस मिला, अब पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची संक्रमित     |   MP के सीएम मोहन यादव का ऐलान, धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी     |  

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य: डीपीएल में पहला शतक मारकर खुश हूं

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के ओपनर प्रियांश आर्य की दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में धमाकेदार बल्लेबाजी जारी है। उन्होंने सोमवार को पुरानी दिल्ली सिक्स के खिलाफ मैच में शतक जड़ा। आर्य ने इस सीजन का पहला शतक अपने नाम किया।प्रियांश की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने पुरानी दिल्ली सिक्स को 88 रन से मात दी।

इस खास मौके पर प्रियांश ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकी फर्स्ट प्लेयर को हमेशा याद रखा जाता है तो बस सोच रहा हूं कि और सेंचुरी बनाऊं। जितना हमारा टूर्नामेंट उसमे दो-तीन और सेंचुरी बनाऊं। स्टार्टिंग मेरे को थोड़ी मुश्किल हो रहा था। पर मेरे को ये था की जितनी देर में खड़ा रहूंगा विकेट पर उतना देर में आपने लिए और टीम के लिए कंट्रीब्यूट कर सकता हूं तो मैं वहीं सोच रहा था की मेरे को पूरे 20 ओवर खेलने हैं।"

प्रियांश लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पांच पारियों में 177.32 के स्ट्राइक रेट और 86 की औसत से 344 रन बनाए हैं। वहीं बडोनी 244 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।