Breaking News

पहलगाम अटैक: नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे- JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा     |   उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |   JK: कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, TRF का टॉप कमांडर घिरा     |   पहलगाम टेरर अटैक: अमित शाह CCS मीटिंग के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे     |  

ICC ने एडिलेड विवाद के लिए सिराज पर जुर्माना लगाया, हेड को भी दी सजा

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भी एडिलेड में हाल में खत्म हुए डे-नाइट टेस्ट के दौरान तीखी नोकझोंक के लिए आईसीसी ने 'सजा' दी है।

सिराज पर आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के मुताबिक जुर्माना लगाया गया है। ये नियम "ऐसी भाषा, हरकत या हाव-भाव का इस्तेमाल करने से जुड़ा है जो बल्लेबाज को अपमानित करे या आउट होने पर आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़काए।"

आईसीसी ने कहा कि ट्रेविस हेड को भी खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सपोर्ट स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 के उल्लंघन के लिए सजा दी गई है। आईसीसी ने कहा कि दोनों ने अपनी गलती मान ली है और मैच रेफरी रंजन मदुगले की तरफ से लगाए गए जुर्माने को मंजूर कर लिया है।

रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की, मैच के दूसरे दिन हेड और सिराज के बीच कुछ देर तक नोकझोंक हुई। हेड ने 141 गेंदों पर 140 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन सिराज ने उन्हें आउट कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।