Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

शुभमन गिल आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ की रेस में, इन खिलाड़ियों का भी नाम

पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स के साथ फरवरी के आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए नामित किया गया है।

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज गिल ने फरवरी में खेले गए पांच वनडे मैच में 101.50 के औसत और 94.19 के स्ट्राइक-रेट से 406 रन बनाए। वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के साथ दुबई में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में गिल ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने 87 (नागपुर में), 60 (कटक में) और 112 (अहमदाबाद में) रन बनाए।

सीरीज में मेजबान टीम पर 3-0 की क्लीन स्वीप में उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। गिल ने फिर चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाए और पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। भारत अब आईसीसी के इस टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को न्यूजीलैंड से खेलेगा।