Breaking News

गुजरात: AAP विधायक चैतर वसावा की जमानत अर्जी पर 10 जुलाई को सुनवाई होगी     |   दिल्ली में 9 जुलाई के भारत बंद का कोई असर नहीं होगा- CTI चेयरमेन बृजेश गोयल     |   लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची अपडेशन जरूरी है- CEC ज्ञानेश कुमार     |   दिल्ली में ओवरएज्ड वाहनों पर फ्यूल बैन हटा, 1 नवंबर से NCR के सभी जिलों में लागू होगा नियम     |   चिली के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बोले- दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत हो रही     |  

श्रेयस अय्यर अपनी मां के साथ घर पर खेला क्रिकेट, अय्यर को मां ने किया क्लीन बोल्ड

भारतीय क्रिकेटर और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्रेयस अपने घर पर अपनी मां के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। फिलहाल श्रेयस ब्रेक पर हैं, लेकिन क्रिकेट से उनका प्यार ऐसा है कि वह घर पर भी बल्ला लेकर आंगन में उतर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रेयस की मां ने गेंदबाजी की, और एक शानदार डिलीवरी पर श्रेयस क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद मां ने बेटे को आउट करने की खुशी में डांस किया, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यह मजेदार वीडियो श्रेयस अय्यर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही पंजाब किंग्स ने भी इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा “सिर्फ लीडर को बोल्ड होने में कोई आपत्ति नहीं होगी।” यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि "एक बाउंसर और यॉर्कर की वजह से विकेट मिला", तो कोई पूछ रहा है, "क्या आपकी मां अगला टेस्ट मैच भी खेलेंगी?" यह मां-बेटे का प्यारा क्रिकेट मैच फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सब उनकी मस्ती, सादगी और रिश्ते की खूबसूरती पर हंस भी रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं।