मोहम्मद शमी की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी में देरी होगी क्योंकि उन्हें कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले अगले दो दौर के रणजी ट्रॉफी मुकाबलों के लिए बंगाल की टीम में शामिल नहीं किया गया है। बंगाल बुधवार से यहां चिन्नास्वाममी स्टेडियम में कर्नाटक से भिड़ेगा जबकि 13 नवंबर से इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलेगा।
शमी से कर्नाटक के खिलाफ मैच में खेलने की उम्मीद थी जिससे वो रीयल मैच सिचुएशन में अपनी फिटनेस का टेस्ट कर सकें। उन्होंने हाल में यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के टेस्ट मैच के बाद नेट पर पूरी ताकत से गेंदबाजी की थी, हालांकि इस दौरान उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई थी।
उस दौरान भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल उन पर नजर रखे हुए थे।बाद में शमी ने एक कार्यक्रम के में कहा था कि वो नेट पर शत प्रतिशत फिट महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा था, ‘‘मैं आधे रन अप के साथ गेंदबाजी कर रहा था क्योंकि मैं अपने शरीर पर बहुत ज्यादा दबाव नहीं डाल सकता। इसलिए फैसला किया कि मैं सही तरीके से गेंदबाजी करूंगा और मैंने अपना शत प्रतिशत दिया।’’
शमी के अलावा बंगाल को सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन, विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की भी कमी खलेगी जो ऑस्ट्रेलिया में भारत ए टीम के साथ हैं।