Breaking News

विशाखापत्तनम फेक करेंसी केस: NIA कोर्ट ने 3 को कठोर कारावास की सजा सुनाई     |   विधायकों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: दिल्ली सरकार     |   UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |  

शाकिब अल हसन ने रोहित शर्मा को बताया बेहतरीन कप्तान, कहा- उनके पास जबरदस्त रिकॉर्ड

बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतरीन कप्तान और मैच विनर खिलाड़ी बताया।

शाकिब अल हसन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में रोहित शर्मा ने जिस तरह से टीम इंडिया का नेतृत्व किया वो शानदार रहा है। एक कप्तान के रूप में उनके पास जबरदस्त रिकॉर्ड हैं। सभी खिलाड़ी एक लीडर के रूप में उनका बहुत सम्मान करते हैं और वे अकेले ही विरोधी टीम से खेल को छीन सकते हैं।