Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

शाकिब अल हसन ने रोहित शर्मा को बताया बेहतरीन कप्तान, कहा- उनके पास जबरदस्त रिकॉर्ड

बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतरीन कप्तान और मैच विनर खिलाड़ी बताया।

शाकिब अल हसन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में रोहित शर्मा ने जिस तरह से टीम इंडिया का नेतृत्व किया वो शानदार रहा है। एक कप्तान के रूप में उनके पास जबरदस्त रिकॉर्ड हैं। सभी खिलाड़ी एक लीडर के रूप में उनका बहुत सम्मान करते हैं और वे अकेले ही विरोधी टीम से खेल को छीन सकते हैं।