Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

शैफाली वर्मा ने रचा इतिहास, क्रिकेट जगत में मचा दिया तहलका

IND vs SA Test: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच इकलौता टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन (28 जून) भारत की ओपनर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने धूम मचा दी. शैफाली वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला टेस्ट मैच में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। 

शैफाली ने टेस्ट मैच में जबरदस्त आठ छक्के लगाए। इसके अलावा शैफाली अपने प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाली खिलाड़ी बन गयी। 20 साल की शैफाली ने सिर्फ 194 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा कर सदरलैंड को पीछे छोड़ा। 

शैफाली वर्मा और उनकी जोड़ीदार स्मृति मंधाना ने 292 रनों के साथ महिला टेस्ट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की, इस जोड़ी ने 241 के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उन्होंने 292 रनों की साझेदारी के साथ अब तक की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। शैफाली की 205 रनों की पारी ने न केवल मिताली राज के बाद टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय महिला बनीं, बल्कि महिला टेस्ट में स्ट्राइक रेट के लिए एक नया रिकॉर्ड भी बनाया ।

इसके अलावा भारत ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दूसरे दिन छह विकेट पर 603 रन बनाकर महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा रिकॉर्ड हाई स्कोर बनाया।