Breaking News

दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |   अहमदाबाद में अवैध बस्ती पर बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने वाली याचिका गुजरात HC से खारिज     |  

संजू ने खराब दौर में सूर्या-गंभीर के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया, कहा- 'ये तो बस शुरुआत है'

शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय विकेटकीपर-बैटर संजू सैमसन को कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में नाकामी का सामना करना पड़ा। फिर भी भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर उनकी पैरोकारी करते रहे। इसके लिए संजू ने उन्हें धन्यवाद दिया है।

संजू अब टी20 फॉर्मैट में लगातार दो शतक बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने कहा कि कप्तान और कोच ने उन्हें नाकामी से उबरने में अहम भूमिका निभाई। वे कहते हैं कि अभी तो ये शुरुआत है, आगे काफी कुछ अच्छा होने वाला है।

पिछले छह मैच में संजू सैमसन ने तीन शतक लगाए हैं। इनमें दलीप ट्रॉफी में लगाई सेंचुरी भी शामिल है। भारत का ये अनुभवी विकेटकीपर-बैटर बेहतरीन खेल दिखाने की पूरी कोशिश में जुटा है।