शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय विकेटकीपर-बैटर संजू सैमसन को कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में नाकामी का सामना करना पड़ा। फिर भी भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर उनकी पैरोकारी करते रहे। इसके लिए संजू ने उन्हें धन्यवाद दिया है।
संजू अब टी20 फॉर्मैट में लगातार दो शतक बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने कहा कि कप्तान और कोच ने उन्हें नाकामी से उबरने में अहम भूमिका निभाई। वे कहते हैं कि अभी तो ये शुरुआत है, आगे काफी कुछ अच्छा होने वाला है।
पिछले छह मैच में संजू सैमसन ने तीन शतक लगाए हैं। इनमें दलीप ट्रॉफी में लगाई सेंचुरी भी शामिल है। भारत का ये अनुभवी विकेटकीपर-बैटर बेहतरीन खेल दिखाने की पूरी कोशिश में जुटा है।
संजू ने खराब दौर में सूर्या-गंभीर के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया, कहा- 'ये तो बस शुरुआत है'
You may also like

Bihar: सीएम नीतीश ने वैभव सूर्यवंशी की सराहना की, 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने का किया ऐलान.

IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा रिकॉर्ड, दिल जीते, प्ले-ऑफ में पहुंचने की RR की उम्मीदें जिंदा.

IPL 2025: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में KKR और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला.

IPL 2025: सचिन से लेकर युवराज तक, क्रिकेट के दिग्गजों ने वैभव के शतक की तारीफ की.
