टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच नंबर 15 श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया. डलास के ग्रांड पेयरी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले ने बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट हरा दिया. यह लो स्कोरिंग मैच रहा,
जिसमें दोनों टीमों ने आखिर तक लड़ाई की. लक्ष्य का पीछा करते हुए तौहीद हृदयोय ने बांग्लादेश के लिए 20 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 40 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इस दौरान श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका को बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रनों के स्कोर पर रोक दिया. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पारी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. लेकिन जीत गई.