स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए एशिया में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर नया रिकॉर्ड बनाया है।
कार्यवाहक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ये उपलब्धि हासिल की। यहां उन्होंने अपने 36वें शतक के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एक और शतक जड़ दिया।
35 साल के स्टीव को एशियाई धरती पर रिकी पोंटिंग के 1,889 रनों से आगे निकलने के लिए सिर्फ 27 रनों की जरूरत थी। उन्होंने लंच के तुरंत बाद श्रीलंकाई स्पिनर निशान पीरिस की गेंद पर सिंगल रन लेकर ये रिकॉर्ड बनाया।
SL vs AUS: स्मिथ ने 10 हजार टेस्ट रन बनाने के बाद हासिल की एक और उपलब्धि
You may also like

जियो दे रहा 90 दिन के लिए फ्री आईपीएल मैच देखने का मौका.

एडम गिलक्रिस्ट ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट IPL प्लेइंग इलेवन.

दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डुप्लेसी को उप-कप्तान नियुक्त किया.

पंजाब किंग्स से देर से जुड़ेंगे अफगानी ऑलराउंडर उमरजई, ये समस्या बनी वजह.
