Breaking News

NDLS पर भगदड़ से जुड़ी याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, कोर्ट ने रेलवे से मांगा जवाब     |   अहमदाबाद से प्रयागराज जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस रद्द     |   56 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं त्रिवेणी में स्नान, विधानसभा में बोले सीएम योगी     |   UP: विरोध करना सपा की मजबूरी, विधानसभा में बोले योगी     |   कुंभ में चुपचाप डुबकी लगाकर आ गए अखिलेश: सीएम योगी     |  

SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को उसके ही घर में किया बेइज्जत, रच दिया इतिहास

SL vs AUS: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेले जा रही है। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। तो वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका को टेस्ट इतिहास की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला पारी और 242 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 654/6 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। जिसके जवाब में श्रीलंका पहली पारी में 165 और दूसरी पारी में 247 रनों पर सिमट गई। अंत में ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच पारी और 242 रनों के अंतर से अपने नाम कर श्रीलंका के नाम सबसे बड़ी हार दर्ज करा दी।

ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी टेस्ट जीत

पारी और 360 रन  बनाम   साउथ अफ्रीका 2002
पारी और 332 रन   बनाम   इंग्लैंड  1946
पारी और 259 रन   बनाम  साउथ अफ्रीका 1950
पारी और 242 रन   बनाम  श्रीलंका 2025*
पारी और 226 रन   बनाम  भारत, 1947

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा  के गजब की बल्लेबाजी की, इसी की वजह से कंगारूओं ने अपना सिक्का जमा पाया। ख्वाजा ने दोहरा शतक जड़ते हुए स्कोर को शिखर पर पहुंचाया। दरअसल, उन्होंने 352 गेंदों में 232 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 1  छक्का शामिल है।