टी20 वर्ल्ड कप में तेज-तर्रार जसप्रीत बुमराह की बदौलत भारत पाकिस्तान को धूल चटाने में कामयाब रहा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं बुमराह पूरे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऐसी ही घातक बॉलिंग करें।
पाकिस्तान पर भारत की छह रन से जीत में बुमराह का अहम योगदान था। उन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके। इनमें 15 डॉट बॉल शामिल थीं। रोहित शर्मा ने कहा कि भारत को बॉलिंग के जरिये मैच जीतने का पूरा भरोसा था, क्योंकि पिच बैटिंग के लिए मुफीद नहीं थी।
भारतीय कप्तान ने माना कि जब एक समय में तीन विकेट पर 89 रन थे, तो बेहतर बैटिंग की जा सकती थी। लगातार दो बार मैन ऑफ द मैच चुने गए बुमराह को लगा था कि दूसरे हाफ में सूरज निकलने के बाद पिच बैटिंग के लायक थी। लिहाजा उन्होंने सधी हुई बॉल फेंकने की कोशिश की।