Breaking News

NDLS पर भगदड़ से जुड़ी याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, कोर्ट ने रेलवे से मांगा जवाब     |   अहमदाबाद से प्रयागराज जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस रद्द     |   56 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं त्रिवेणी में स्नान, विधानसभा में बोले सीएम योगी     |   UP: विरोध करना सपा की मजबूरी, विधानसभा में बोले योगी     |   कुंभ में चुपचाप डुबकी लगाकर आ गए अखिलेश: सीएम योगी     |  

रहाणे की कप्‍तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा, 10 साल बाद Ranji Trophy खेलने उतरेंगे

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगामी 23 जनवरी से शुरू हो रहे जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना अनिवार्य कर दिया है. बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा फॉर्म में वापसी के लिए रणजी में उतरेंगे. 

रोहित को मैच से पहले मुंबई टीम के साथ अभ्यास करते देखा गया था, लेकिन उन्होंने प्रतियोगिता में खेलने के बारे में चयनकर्ताओं को कुछ भी नहीं बताया. हालांकि, दिग्गज खिलाड़ी ने मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बारे में बात की. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की घोषणा की.

रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में खेलने पर कहा, ''मैं खेलूंगा.'' रोहित शर्मा पिछली बार 2015 में रणजी ट्रॉफी में उतर थे. तब उन्होंने मुंबई के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 113 रन बनाए थे. उनकी पारी की बदौलत मुंबई ने 610 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा किया था. उसी मैच में श्रेयस अय्यर ने 137 रन बनाए थे.

फॉर्म में वापसी पर रोहित की नजर

  • अब भारतीय टीम को इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलनी है।
  • आईसीसी के इस मेगा इवेंट से पहले रोहित शर्मा फॉर्म में वापसी चाहते हैं।
  • ऐसे में उनहोंने रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला लिया है।
  • रोहित 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे।
  • इससे पहले वह 2015 में इस घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए थे।
  • रणजी ट्रॉफी के अगले दौर की शुरुआत 23 जनवरी से हो रही है।