Cricket News: वैसे तो भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2024 शानदार रहा, क्योंकि इस साल भारत ने टी20 वर्ल्डकप जीता, लेकिन जरूरी सब कुछ अच्छा-अच्छा हो। तो वहीं भारत के लिए ये साल काफी उतार चढ़ाव भरा भी रहा। क्योंकि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी साल घर पर टेस्ट सीरीज भी हारी, तो वहीं एक भी वनडे मैच नहीं जीता। दरअसल, भारत ने इस साल वैसे तो कम ही वनडे मैच खेले, लेकिन जीत एक भी न सकी।
भारतीय टीम साल 1974 से वनडे मैच खेलती आ रही है। उस साल भी भारत ने कोई भी वनडे मैच नहीं जीता था, तो वहीं साल 1976 में भी नहीं और 1979 में भी नहीं। लेकिन 1978 में एक वनडे मैच जीता और पाकिस्तान को भी वर्ल्डकप में हराया।
अब 45 साल बाद फिर से क्रिकेट ने करवट बदली और भारतीय क्रिकेट टीम की सूरत बदली। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी, लेकिन दोनों ही मैच श्रीलंका ने जीते और एक मैच रद्द हो गया। इस तरह भारत के ने साल 2024 में कोई भी वनडे मैच नहीं जीता। लेकिन कप्तान के तौर पर ये दाग रोहित शर्मा के नाम ही लगना था, जो लग गया।