Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

आपका एक दिन खराब भी हो सकता है... जानिए रोहित की कप्तानी को लेकर क्या बोले मोहम्मद शमी

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की हार के लिए कोई एक वजह नहीं थी, इसके लिए कई और भी वजह थीं। इसलिए इस एक हार के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल नहीं उठाना चाहिए। 

पहली पारी में भारत के 46 रन पर ऑलआउट होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हर किसी का दिन खराब होता है और रोहित शर्मा की कप्तानी की बेवजह आलोचना नहीं की जानी चाहिए। जब आप इतना क्रिकेट खेलते हैं तो आपका एक दिन खराब भी हो सकता है और जहां तक ​​कप्तानी की बात है तो देखिए नतीजे के मुताबिक, उन्होंने वर्ल्ड कप जीता, 2023 में हमने वर्ल्ड कप का फाइनल खेला, उससे पहले हमने लगातार सीरीज जीती, इसलिए कोई सवालिया निशान नहीं होना चाहिए।'

मोहम्मद शमी ने अपनी चोट के बारे में कहा कि उनका घुटना लगभग पूरी तरह ठीक हो गया है और वे जल्द से जल्द नेशनल टीम में वापसी के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि उनका घुटना लगभग पूरी तरह से ठीक हो गया है, पिछले तीन ट्रेनिंग सेशन अच्छे रहे, मैं जल्द से जल्द टीम में वापसी करना चाहता हूं। मैं नेशनल टीम में वापसी से पहले कम से कम एक घरेलू मैच खेलना चाहता हूं।" 

शमी ने कहा कि भारत की किसी भी सीरीज से चूकना हमेशा कठिन होता है, "आप हमेशा टीम का हिस्सा होने को मिस करते हैं, जब आप बाहर से देखते हैं तो आप विश्लेषण करते हैं और हमेशा विचार करते हैं कि आपने किसी विशेष स्थिति में क्या किया होगा।" 

उन्होंने कहा कि भारत की अभी भी सीरीज में जीतने की पूरी संभावना है तो फिर ये आलोचना और सवाल क्यों, आप घर पर खेल रहे हैं, ये एक मैच था, हमारा दिन खराब था, शायद एक बुरा फैसला, इसका मतलब ये नहीं है कि हम हार मान लेंगे।"