Breaking News

हम आर्मी को खुली छूट देते हैं, तीनों सेना के अध्यक्षों संग हाई लेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी     |   दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |  

T20 WC: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, पाक के खिलाफ वापसी करेंगे रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले शुक्रवार को न्यूयॉर्क में प्रैक्टिस के लिए टीम इंडिया का नेतृत्व किया।

बता दें, बुधवार को भारत और आयरलैंड ने मैच खेला था, जिसमें रोहित शर्मा चोटिल हो गए। उनके दाएं कंधे पर एक यकायक गेंद लग लगी थी। इसके बाद भारतीय कप्तान को अपनी बैटिंग बीच में छोड़कर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।

हालांकि रोहित की ये चोट गंभीर नहीं है और वे रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले फिट होंगे। उससे पहले दो अभ्यास सत्र भी खेले जाने हैं। ये भारतीय फैन के लिए अच्छी खबर है कि रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के पूरी तरफ फिट है। 

भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराकर अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शानदार शुरुआत की।