बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गुरूवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा। दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी। इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
बॉक्सिंग डे से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने क्रिसमस पर ऑप्शनल प्रैक्टिस का सेशन रखा। ट्रेविस हेड नेट्स में मैदान पर नजर आए। प्रैक्टिस के दौरान वे गेंदों को बहुत जोर से हिट कर रहे थे
कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हेड एमसीजी में बड़ा स्कोर बनाने के लिए बेताब हैं। मेहमान यानी टीम इंडिया के बल्लेबाजों की हालत बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है। अनुभवी और युवा दोनों तरह के बल्लेबाज एक-दो पारी को छोड़कर सीरीज में बहुत अच्छा नहीं कर पाए हैं।