चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग में 3,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। अनुभवी ऑलराउंडर ने शुक्रवार को चेपक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच नंबर आठवें में अपने 24वें रन के साथ यह उपलब्धि हासिल की। जडेजा ने 19 गेंदों पर 25 रन बनाए।
बता दें, आरसीबी ने चेन्नई को उसी के घर में 17 साल बाद हराकर नई इबारत लिख दी है। एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को खेले आरसीबी और चेन्नई के बीच मैच खेला गया। रजत पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी ने चेन्नई को 197 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया, लेकिन ऋतुराज गायकवाड की टीम जवाब में सिर्फ 146 रन ही बना सकी. इस बीच सीएसके के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने चेपॉक में इतिहास रच दिया।