संजू सैमसन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विकेटकीपिंग करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से मंजूरी मिल गई है और वह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच फरवरी में खेली गई टी20 श्रृंखला के दौरान तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर सैमसन के दाहिने हाथ की बीच की उंगली पर चोट लग गई थी जिसकी उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी।
वो राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल में पहले तीन मैच में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेले थे तथा रियान पराग ने उनकी जगह कप्तानी का दायित्व संभाला था।
राजस्थान रॉयल्स ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को विकेटकीपिंग करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से मंजूरी मिल गई है। वह टीम के पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच में कप्तान के रूप में वापसी करेंगे।’’ राजस्थान रॉयल्स को पहले तीन मैच में से दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
IPL 2025 में बदलेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान, सैमसन को NCA से मिली हरी झंडी
You may also like

IPL 2025: मुंबई और लखनऊ के बीच रविवार को होगा मुकाबला, मिड-टेबल तनाव बढ़ा.

भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला, सभी की निगाहें तेज गेंदबाज काशवी गौतम पर.

चाय के साथ इस चीज के पीने से बिगड़ सकता है सेहत का संतुलन, भूलकर भी न करें ये गलती.

IPL 2025: 300 रन बनने को लेकर बोले रिंकू सिंह, कहा- कोई भी टीम ऐसा कर सकती है.
