Breaking News

साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ लागू करने के लिए मांगी माफी     |   मौका मिला तो INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करने को तैयार हूं: ममता बनर्जी     |   कनाडा की संसद में 1984 दंगे को नरसंहार बताने की कोशिश नाकाम, सांसद चंद्र आर्य ने खिलाफ किया वोट     |   गोमतीनगर स्टेशन पर दो महिलाओं के पास से 11 किलो चरस बरामद, NCB-RPF का एक्शन     |  

राहुल और जुरेल एमसीजी में भारत ए का दूसरा मैच खेलेंगे

सीनियर बैटर के. एल. राहुल और राष्ट्रीय टीम के रिजर्व (वैकल्पिक) विकेटकीपर ध्रुव जुरेल सात नवंबर से एमसीजी में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच शुरू होने वाले दूसरे ‘अनौपचारिक टेस्ट’ के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। ये 22 नवंबर से शुरू होने वाले पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया में फील्ड पर वक्त दे पाएंगे।  

राहुल और जुरेल न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में थे। राहुल ने इस सीरीज का शुरुआती मैच खेला था लेकिन इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले जुरेल को ऋषभ पंत की वापसी के बाद किसी मैच में मौका नहीं मिला है।