R Ashwin: आर अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मैच के बाद अश्विन ने यह फ़ैसला लिया। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ के तौर पर संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए कुल 106 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 24 की औसत से 537 विकेट लिए।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के दौरान भारत ने पहले तीन टेस्ट मैचों में से सिर्फ़ एक ही टेस्ट (डे-नाइट टेस्ट) खेला, जिसमें उन्होंने 53 रन देकर एक विकेट लिया था। इससे पहले अश्विन भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा थे, जहां भारत को 0-3 से क़रीब शिक़स्त झेलनी पड़ी थी। उस सीरीज़ में अश्विन का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा था। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 41..2 की औसत से सिर्फ़ नौ विकेट लिए थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में ड्रॉ हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में जीत के लिए टीम इंडिया के सामने 275 रनों का टारगेट दिया. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए थे. उसके बाद बारिश आ गई और मुकाबला ड्रॉ घोषित कर दिया गया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 260 रनों पर सिमट गई थी. कंगारूओं को 185 रन की लीड मिली. इसके बाद उसने अपनी दूसरी पारी को 89/7 के स्कोर पर घोषित कर दिया. सीरीज अभी भी 1-1 की बराबरी पर है और मेलबर्न में चौथा मुकाबला 26 दिसंबर को शुरू होगा.