IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला जीत लिया. उसने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रन बनाए. उसके लिए यशस्वी जयसवाल ने 75 रनों की पारी खेली. ध्रुव जुरेल ने 35 रनों का योगदान दिया. रियान पराग 30 रन बनाकर आउट हुए.
राजस्थान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने 17.3 ओवरों में मैच जीत लिया. कोहली ने नाबाद 62 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल ने नाबाद 40 रन बनाए. साल्ट ने 65 रनों का योगदान दिया.
दोनों की प्लेइंग XI
RCB की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल
RR की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे