Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

RR Vs RCB: राजस्थान को उसके घर में RCB की चुनौती, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस के बीच खासा उत्साह है क्योंकि दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। एक ओर जहां राजस्थान को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 58 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी, वहीं बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों छह विकेट से शिकस्त मिली है।

आरसीबी ने अब तक पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं और तालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि आरआर को दो जीत मिली हैं और वह सातवें पायदान पर है।

1. संजू सैमसन बनाम भुवनेश्वर कुमार

संजू सैमसन और भुवनेश्वर कुमार के बीच की जंग इतिहास में दर्ज है। अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार ने 18 आईपीएल मुकाबलों में आरआर कप्तान को चार बार आउट किया है। सैमसन का भुवी के खिलाफ स्ट्राइक रेट 128.26 है, लेकिन पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट में सिर्फ 74.50 की हैं। इस मुकाबले में सैमसन की नजर जहां वापसी पर होंगी और भुवी फिर से शिकंजा कसने का लक्ष्य रखेंगे।

2. रियान पराग बनाम क्रुणाल पांड्या

रियान पराग इस सीजन में राजस्थान की बल्लेबाजी लाइनअप में अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं, लेकिन क्रुणाल पंड्या बीच के ओवरों में उनके संयम की परीक्षा ले सकते हैं। हालांकि पराग को टी20 में बाएं हाथ के स्पिनर ने कभी आउट नहीं किया है, लेकिन वह हावी होने में भी कामयाब नहीं रहे हैं। उन्होंने 93.10 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। ऐसे में दोनों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

3. विराट कोहली बनाम जोफ्रा आर्चर

आईपीएल के अब तक के सफर में जोफ्रा आर्चर बेहतरीन फॉर्म चल रहे हैं। उनकी तेज गति पावरप्ले के दौरान विराट कोहली को परेशान कर सकती है। कोहली ने आर्चर की 26 गेंदों पर बिना आउट हुए 30 रन बनाए हैं, लेकिन अक्सर उन्होंने संयमित रवैया अपनाया है। दोनों खिलाड़ियों के शानदार फॉर्म में होने के कारण, यह मुकाबला पारी की दिशा तय कर सकता है।