आईपीएल के 2025 सीजन में आज छठा मैच खेला जाएगा। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। इस आईपीएल मैच का आयोजन गुवाहाटी में होने जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में गुवाहाटी के मैदान पर पहला मैच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स को इससे पहले अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। आज दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपना खाता खोलने उतरेंगी ताकि आईपीएल अंक तालिका में उनकी उपस्थिति दर्ज हो सके। आज होने वाले राजस्थान-कोलकाता मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। जबकि मुकाबले का टॉस 7:00 बजे होगा। राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई ऑलराउंडर रियान पराग करेंगे। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी।
आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2025 के मैच से पूर्व जानिए कि इन दोनों टीमों की आईपीएल इतिहास में कितनी बार भिड़ंत हो चुकी है और किसका पलड़ा भारी रहा है। अब तक राजस्थान और कोलकाता की टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में 29 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में टक्कर कांटे की रही है क्योंकि दोनों ही टीमों ने 14-14 मैच जीते हैं। आज होने वाला मुकाबला गुवाहाटी में होगा तो इस वेन्यू पर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों के आंकड़े पर भी निगाह डाल लेते हैं। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस ग्राउंड पर आज तक सिर्फ एक आईपीएल मैच खेला जाना था, लेकिन वो मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
आईपीएल 2025 में आज कोलकाता और राजस्थान के बीच होने वाला रोमांचक मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक आईपीएल इतिहास में सिर्फ 4 टी20 मैच खेले गए हैं, जिनमें दो मैच 2023 में हुए थे और दो मैच 2024 सीजन में खेले गए थे जिसमें से एक मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था। जो 3 मैच यहां की पिच पर खेले गए, उनके आधार पर देखें तो यहां की पिच बल्लेबाजों को फायदा तो देती ही है, लेकिन साथ ही गेंदबाज भी यहां पर अहम भूमिका निभाते है। अधिकतर आईपीएल मैदानों में बल्लेबाजों का दबदबा पूरे मैच में देखने को मिलता है लेकिन गुवाहाटी की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। गेंदबाजों में यहां तेज गेंदबाजों का ज्यादा प्रभाव देखने को मिलता है, लेकिन बीच के ओवरों में स्पिनर्स भी पीछे नही रहते है और कुछ अच्छी साझेदारियों को तोड़ने में अहम भूमिका निभाते नजर आते हैं।
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में जब आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आईपीएल 2025 का अहम मैच खेलने उतरेंगी तो दोनों टीमों के कई शानदार खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहेंगी। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से उनके कप्तान रियान पराग के अलावा टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन यशस्वी जायसवाल (), पेसर संदीप शर्मा ( और चेन्नई सुपर किंग्स से राजस्थान में आए तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे पर उनके फैंस की उम्मीदें टिकी होंगी। वहीं, अगर मौजूदा आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की चर्चा करें तो उनकी तरफ से सुनील नरायन , आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर , टीम के कप्तान रहाणे और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के साथ-साथ तेज गेंदबाज हर्षित राणा से सभी को काफी उम्मीदें होंगी।