RCB vs KKR: इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है, आईपीएल फिर से शुरू होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण लीग को रोकना पड़ा था। अब आईपीएल 2025 के 58वें मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान बारिश के आसार हैं। गुरुवार को बेंगलुरु में जमकर बारिश भी हुई थी। जानते हैं पिच और क्या हैं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े...
कैसी रहेगी चिन्नास्वामी की पिच?
यह पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है, चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच आमतौर पर फ्लैट और बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। यहां की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने का खुला मौका देती है। तो वहीं गेंदबाजों की परीक्षा होती है, तेज़ गेंदबाज़ों को शुरुआती ओवर्स में कुछ स्विंग मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनरों को कुछ मदद मिल सकती है, खासकर दूसरी पारी में। बता दें कि यहां पर औसतन स्कोर पिछले मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का 180–200 रन रहा है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक आईपीएल में कुल 100 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 43 तो दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने 53 मैच जीते हैं। 4 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। हाईएस्ट टोटल इस मैदान पर हैदराबाद के नाम है, जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 2024 में 3 विकेट पर 287 रन बनाए थे। वहीं लोवेस्ट टोटल यहां बेंगलुरु ने बनाया है। वे 2008 में केकेआर के खिलाफ 82 रन पर ऑल आउट हो गए थे।
आरसीबी VS केकेआर: हेड-टू-हेड, कौन भारी (RCB vs KKR Head to Head)
आईपीएल में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच कुल 35 मैच खेले गए हैं। इसमें से कोलकाता ने 20 तो बेंगलुरु ने 15 मुकाबले जीते हैं। केकेआर का पलड़ा आरसीबी पर भारी रहा है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स संभावित प्लेइंग-11
आरसीबी- जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल।
केकेआर-रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।