Breaking News

इंडोनेशिया में 2 ऑस्ट्रेलियाई लोगों को मारी गोली, एक की मौत     |   अहमदाबाद हादसे में एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स मिला: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट 3 महीने में आएगी: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया विमान हादसा: अब तक अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 270 शव लाए गए     |   'एयरपोर्ट से 2 किमी दूर पर हुआ हादसा', अहमदाबाद में फ्लाइट क्रैश पर नागरिक उड्डयन मंत्री की प्रेस वार्ता     |  

RCB मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को पुलिस ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार 4 जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को हिरासत में ले लिया है। डियाजियो इंडिया में RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू के प्रमुख को मुंबई जाने की कोशिश करते समय बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। 

पुलिस ने डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के तीन कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है, जो RCB की जीत के जश्न के आयोजन के लिए जिम्मेदार इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है। इसके अलावा सिद्धारमैया ने बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद सहित कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया। 

RCB ने मंगलवार 3 जून को 18 साल के इंतजार को खत्म करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 रन से जीत दर्ज करते हुए पहली आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। इसके बाद अगले दिन टीम बेंगलुरु पहुंची जहां लोगों ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया।टीम बस से स्टेडियम पहुंची जहां उनके सम्मान में कार्यक्रम रखा गया था। स्टेडियम में हजारों फैंस इकट्ठा हुए और इस दौरान भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी। इस बारे में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी शोक व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान किया था। वहीं RCB ने भी मरने वालों के परिवारों के साथ शोक व्यक्त करते हुए मुआवजे की घोषणा की थी।